दिसपुरः गुवाहाटी महानगर की हातीगांव पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बीते रात सर्वे इलाके से एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान इरफान के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा का रहने वाला बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी एटीएम मशीन को तोड़ने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।