गुवाहाटी : जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शीरोज शाखा ने आज शुक्रवार को मेघालय के बर्नीहाट स्थित श्री बालाजी हार्डवेयर गोदाम प्रांगण में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मेघालय के जिरांग विस क्षेत्र के विधायक सोस्थेनेस सोहटुन एवं बर्नीहाट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया। सुबह 10.30 बजे से आरंभ हुए शिविर का उद्घाटन जिरांग के विधायक सोस्थेनेस सोहटुन ने फीता काटकर किया। शिविर में जांच कराने आने वाले लोगों की जरूरत के अनुसार ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, सीबीसी, मेमोग्राफी, एक्सरे आदि की जांच की गई। शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, प्रांतीय सहायक मंत्री मितेश सुराना उपस्थित होकर सदस्यों का उत्साहवद्र्धन किया। साथ ही समाजिक कार्यकर्ता हेमंत तुमुंग, बर्नीहाट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के श्याम सुंदर अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, सुरेंद्र मित्तल श्री बालाजी हार्डवेयर के महेंद्र गर्ग एवं उनके सभी कर्मी एवं निजोन ग्रुप ऑफ संडस्ट्रीज के सभी कर्मी पूरी तन्मयता से शिविर के संचालन में लगे हुए थे। शिविर में गुवाहाटी शीरोज शाखा की अध्यक्ष ज्योति डागा, रिचा अग्रवाल एवं स्वाति सुराणा ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इसे सफल बनाया।
मायुमं गुवाहाटी शीरोज का कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर संपन्न
