गुवाहाटी : पिछले कई दिनों से महानगर में पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विशेष रूप से दिनभर सडक़ों पर कार्य करने वाले लोग गर्मी के प्रकोप से बुरी तरह परेशान हैं। लोगों की इस पीड़ा को समझते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल ने रोज मिल्क शेक का वितरण किया। क्लब की अध्यक्ष  रितु पोद्दार ने बताया कि क्लब की ओर से ‘क्वैंच द थ्रस्ट’ परियोजना के तहत आठगांव फ्लाईओवर के नीचे बृहस्पतिवार को 1100 लोगों के बीच पेय बांटे गए। इस सेवा का पुलिसकर्मी से लेकर दैनिक मजदूरी करने वाले लोग व राहगीरों ने लाभ उठाया। सभी ने क्लब के इस नेक कार्य की सराहना की। कार्यक्रम संयोजिका रीमा बंसल, सह संयोजिका नेहा अग्रवाल की देखरेख में ॢक्रयान्वित किया गया। क्लब की सचिव राधा अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर लायंस अनमोल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।