इटानगर : चीन कथित तौर पर भारतीय सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास कर रहा है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) कथित तौर पर अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में चगलगाम के पास एक हेलीपैड सडक़ का निर्माण कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह हादिगारा, डेल्टा-6 है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं, जिसमें भारतीय सीमाओं के करीब बुनियादी ढांचे के विकास पर चीन के आक्रामक रुख को दिखाया गया है।