गुवाहाटी: मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के तत्वावधान में भांगागढ़ स्थित हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय के परिसर में नियमित योगाभ्यास के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25अगस्त से 8 सितंबर) की अनुपालना करते हुए नेत्रदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया गया। शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार लोहिया ने सभी का स्वागत करते हुए संक्षिप्त संबोधन रखा और योगाभ्यर्थियों से समाज में नेत्रदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले मुख्य वक्ता निर्मल अग्रवाल का परिचय करवाया। मारवाड़ी सम्मेलन, कामरूप शाखा की ओर से कामाख्या प्रसाद शर्मा ने फूलाम गामोछा से निर्मल अग्रवाल का स्वागत किया। अपना संबोधन रखते हुए नेत्रदान की आवश्यकता व इससे जुड़ी भ्रांतियां, नेत्रदान करने की जरूरी प्रक्रिया आदि पर विस्तार से रौशनी डाली। कार्यक्रम में हिंदुस्तानी योग शिविर के संयोजक संजय गिडिया, योग प्रशिक्षक कुसुम जालान, कृृष्णा देब सहित 25 योगाभ्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में योग प्रकल्प के संयोजक संजय खेतान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
सम्मेलन की कामरूप शाखा ने नेत्रदान पखवाड़ा मनाया
