श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा।  अब्दुल्ला के बयान से एक दिन पहले, नेकां की प्रांतीय समिति ने सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने और पीएजीडी के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था। इस गठबंधन का गठन भारतीय संविधान के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए किया गया था। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पीएजीडी कभी अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा। नेकां की प्रांतीय समिति के प्रस्ताव पारित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है, लेकिन विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने पर अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि वह (संकल्प) सही है। नेकां एक लोकतांत्रिक पार्टी है और एक लोकतांत्रिक पार्टी प्रस्ताव पारित कर सकती है मगर अंतिम फैसला चुनाव आने पर लिया जाएगा। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में यहां पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुब्ह में बुधवार को प्रांतीय समिति की बैठक के दौरान सदस्यों ने पीएजीडी के घटक दलों द्वारा नेकां के विरोध में हाल में दिए गए कुछ बयानों पर आपत्ति जताई थी।  बयान में कहा गया था, उन्हें ऐसा लगता है कि गठबंधन में एकता नहीं है।