नगांवः 25वीं राज्य योग खेल प्रतियोगिता असम योग एसोसिएशन के तत्वावधान में तेजपुर के ऐतिहासिक बान थिएटर में आयोजित की गई और शोणितपुर जिला योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता सब-जूनियर और जूनियर दोनों के विभिन्न आयु समूहों में आयोजित की गई थी। नागांव जिले ने सर्वश्रेष्ठ टीम जीती, जबकि शोणितपुर जिले ने दूसरा और दारंग जिले ने तीसरा सर्वश्रेष्ठ टीम जीता। कामरूप (मेट्रो) की टीम को अनुशासित टीम माना जाता था। व्यक्तिगत रूप से उदिता रानी बोरा (नागांव) ने सब-जूनियर बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता और लड़कों की श्रेणी में सायन कर्मकार ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। जूनियर बालिका वर्ग में भास्वती बरुवा और लड़कों के वर्ग में प्रियम बोरा (नागांव) ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। 47वीं राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता इसी साल चंडीगढ़ में होगी। इस बात की घोषणा असम योग संस्था के सभापति तपन कुमार दास और महासचिव प्रभात चंद्र बोरा और कार्यकारी संचालक चितरंजन बोरा ने की। इस खेल के साथ संगति रख प्रत्येक वर्ष श्रेष्ठ क्रीड़ा संगठक और श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है और इस बार पूर्व रणजी खिलाड़ी रूप कमल काकाति श्रेष्ठ क्रीड़ा संगठक (दाता : प्रणति शर्मा अपने पति स्व. फटीक चंद्र शर्मा की याद में) और अर्जुन एवार्डी हिमा दास को श्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार (संजीव गोगोई, लायन अधिकारी, गुवाहाटी) ने अपनी माता अजंता गोगोई की स्मृति में प्रदान किया गया।