चबुवाः वृहत्तर चबुवा अंचल के अग्रणी शिक्षानुष्ठान दाखा देवी रासिवासिया महाविद्यालय में बढ़े शुल्क को लेकर आज छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में चाय बागान एवं ग्रामीण अंचल के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। इसी बीच महाविद्यालय द्वारा बीते 22 अगस्त को तुगलकी फरमान जारी करते हुए दो दिनों के भीतर नाम भर्ती करने के लिए पांच हजार रुपए जमा करने का निर्दश दिया, जिसके कारण भारी संख्या में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय से पढ़ाई छोड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर बुधवार को भी छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। इधर आज बढ़े शुल्क को रद्द करने की मांग पर महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष भूपेन बर्मन पर तानाशाही चलाने का गंभीर आरोप लगाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय के अध्यक्ष अपनी मनमानी कर महाविद्यालय चलाते आ रहे हैं। उनकी अनगिनत समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं करने वाले अध्यक्ष बीते दो दिनों से फीस वृद्धि के विषय में चुप्पी साध कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसके कारण आगामी दिनों में और जोरदार गणतांत्रिक आंदोलन चलाने की बात छात्र-छात्राओं ने कही।