दुमदुमाः दुमदुमा थाना अंतर्गत रूपवन में एक व्यक्ति के घर से अस्त्र-शस्त्र सहित पड़े पैमाने पर हेरोइन बरामद होने से पूरे अंचल में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दुमदुमा थाना प्रभारी दिव्यज्योति दत्त के नेतृत्व में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के दल ने दुमदुमा दिघलतरंग मार्ग पर नाका लगाकर साहेबा आलम नामक व्यक्ति को ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा। पूछताछ में आलम की निशानदेही पर रूपवन निवासी केमन हजारिका के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में केमन के घर से चार पिस्तौल, दो धारदार तलवार, 38.48 ग्राम हेरोइन, पांच ग्राम अफीम एवं 30,700 रूपए सहित कुछ आपत्ति जनक कागजात मिलने की सूचना है। थाना प्रभारी दिव्यज्योति दत्त ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने केमन के घर पर रखी बोलेरो एवं अल्टो कार तथा एक बुलेट बाइक को भी जब्त कर लिया। बताया जाता है कि केमन पूर्व में होम गार्ड की नोकरी करता था।