गुवाहाटी : विप्र फाउंडेशन, असम के अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल पिपलवा ने बरपेटा के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीधर शर्मा को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोअर असम का प्रभारी नियुक्त किया है। राष्ट्रीय मंत्री चंद्रप्रकाश शर्मा ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शर्मा के विप्र फाउंडेशन से सक्रिय रूप से जुड़ने पर संगठन को नई मजबूती मिलेगी। प्रदेश सचिव दिनेश पारीक ने बताया कि श्रीधर शर्मा समाजसेवा के क्षेत्र मे जाना-पहचाना नाम है। एक सफल व्यवसायी के साथ-साथ शर्मा पंताजलि योगपीठ, इस्कॉन मंदिर, पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब, अखिल भारतवर्षीय पारीक आश्रम ट्रस्ट पुष्कर, श्रीराम आश्रम  वृंदावन, ऑल इंडिया पारीक महासभा दिल्ली, अखिल भारतवर्षीय पारीक चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार, पारीक भवन लाडनू, पारीक भवन सुजानगढ़ सहित अनेक संस्थाओं में सक्रिय योगदान दे रहे है।