नगांवः अपराध के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ का अभियान अभी भी चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सीआरपीएफ के गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ 34 बटालियन की क्यूएटी एवं जुरिया पुलिस के संयुक्त अभियान में गांव डिंगबारी पसार कसारी थाना जुरिया जिला नगांव से नाम इजाजुल इस्लाम के घर से एक इटालियन पिस्तौल (7.65), एक मैगजीन, 5 गोलियां बरामद की गई हैं। जुरिया थाना के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस तरह एक अवैध पिस्तौल और कारतूस के बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।