इंफाल : ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) ने मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्रों) स्वायत्त जिला परिषद विधेयक 2021 पर चल रहे आंदोलन के लिए एक कथित बयान के लिए पहाड़ी क्षेत्रों के अध्यक्ष पर पलटवार किया है। एटीएसयूएम के अनुसार एचएसी के अध्यक्ष ने जानबूझकर राज्य के लोगों को एटीएसयूएम के चल रहे आंदोलन के बारे में गुमराह किया।
एडीसी विधेयक को लेकर एचएसी पर एटीएसयूएम का पलटवार
