बोकाजान : बोकाजान में आज आदिवासी उग्रवादी संगठन (आनला) के कई सदस्यों ने भारी मात्रा में हथियार प्रशासन को सौंपा दिया। संगठन ने आज 6 पिस्तौल, प्वाइंट 22 के चार राइफल, चार एसबीबीएल बंदूक, एक सेमी एलआर, एसबीएल के पांच जीवित कारतूस, 7.65 के 12 जीवित कारतूस, प्वाइंट 22 के 25 जीवित कारतूस, 51 एमएम पारा बम और एक प्वाइंट थ्री नोट थ्री राइफल के साथ चार जीवित कारतूस जमा करवाया। उल्लेखनीय है कि इस संगठन ने वर्ष 2012 में ही सरकार के साथ वार्ता करने के इरादे से हथियार डाल दिया था। इस कड़ी में आज शाम संगठन के वार्ता गुट के अध्यक्ष और मुख्य सेना अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के बोकाजान पुलिस थाने में संगठन के पास मौजूद सभी हथियारों को जमा करवाया गया। इस दौरान बोकाजान के महकमा पुलिस अधिकारी जॉन दास, और आनला के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। पत्रकारों से बातचीत में आनला के शीर्ष नेताओं ने उम्मीद जताया कि बहुत जल्द केंद्र सरकार के साथ एक चर्चा होगी, जिसमें आदिवासी समुदाय के बेहतरीन विकास को धयान में रख कर एक शांति समझौता किया जाएगा।
बोकाजान में आनला के सदस्यों ने जमा कराए भारी मात्रा में हथियार
