गुवाहाटीः केंद्रीय विद्यालय (केवी) खानापारा में 51 वीं के.वि.सं.,गुवाहाटी संभाग में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कामरूप (मेट्रो)के उपायुक्त व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पल्लव गोपाल झा ने किया। सांस्कृतिक बेला में प्राथमिक विभाग के छात्रों द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य ,योग नृत्य,राजस्थानी नृत्य व असम का लोकप्रिय नृत्य बिहू नृत्य बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना दिखाने और प्रतिबद्धता के लिए शपथ लिया। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को संदेश देते हुए कहा कि खेल कूद से न केवल शारीरिक विकास होता है अपितु जीवन के सभी पहलुओं को जानने -समझने का अवसर मिलता है । उपायुक्त महोदय स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के शतरंज के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। उन्होने शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और मार्गदर्शन कर खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी । विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को खेल भावना दिखाने के लिए उत्साहित किया और शुभाशीष प्रदान किया । अंत में विद्यालय के उपप्राचार्य श्री बाबूराम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ध्यातव्य है कि इस विद्यालय में क्षेत्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 27 केंद्रीय विद्यालयों से कुल 165 छात्र एवं 31 छात्राएं अपने 39 अनुरक्षक शिक्षक के साथ उपस्थित हुए हैं। दोनों प्रतियोगिताओं के चार-चार खेल निर्णायक(रेफरी) अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
खानापाड़ा में 51वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
