गुवाहाटीः नगरवासी तेज धूप के साथ गर्मी से परेशान है, गर्मी में नगरवासियों को सबसे अधिक पानी की जरूरत पड़ती है।  परंतु वर्तमान समय में नगरवासी पेयजल की किल्लत से परेशान हैं। महानगर के अन्य इलाकों के साथ वार्ड नंबर 12 और 15 के लोगों को भी पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। असम प्रदेश कांग्रेस के सचिव गौरव सोमानी ने कहा कि एक तरफ सरकार पानी देने में विफल है और दूसरी तरफ सरकार पानी की बोरिंग में पाबंदी लगाने जा रही है। इन परिस्थितियों में उन्होंने सरकार और जीएमसी अधिकारियों से जलापूर्ति की समस्या को तुरंत हल करने की अपील की है। उन्होंने मीडिया को इस संदर्भ में कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किया है। उनका कहना है कि गुवाहाटी पौर निगम (जीएमसी ) के अंतर्गत वार्ड नं 12 एवं  वार्ड नं 15, यानी भरलुमुख, कुमारपारा, फाटाशील आदि इलाकों में पिछले 3 महीनों से लोग कम पानी मिलने से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जीएमसी की ओर से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते हमारी पेरशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नगर के  फूलबगान स्थित जीएमसी पेयजल वितरण करनेवाली स्रोत ने काम करना बंद कर दिया है और लोगों द्वारा स्थानीय अधिकारियों और जीएमसी अधिकारी से कई शिकायतों के बाद भी इस समस्या को हल करने के लिए अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सोमानी ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को तेज धूप तथा गर्मी के बीच प्यास बूझाने हेतु बाल्टी भर पानी के लिए जीएमसी टैंकरों के पास कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। पानी की मात्रा मुश्किल से इनकी छोटी दैनिक जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कतार में खड़े होने और बाल्टियों में पानी ले जाने की परेशानी से बचने के लिए उनमें से कई लोग जीएमसी के पानी के टैंकरों से रोजाना पानी खरीदने के लिए बाध्य हैं। सोमानी ने कहा कि इस गंभीर स्थिति की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा एक पत्र के जरिए प्राप्त हुई और सोमानी ने आश्वासन दिया कि वे हर संभव मदद करेंगे।