गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी केयर के नए बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस 322जी के जिलापाल बीएस राठौड़ व लायंस जिले की प्रथम महिला लेखा राठौड़ उपस्थित थीं। अगले सत्र के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव सोनम हरलालका व कोषाध्यक्ष नितिशा बेड़िया सहित अन्य बोर्ड सदस्यों को मुंबई से पधारे पूर्व जिलापाल तथा कार्यक्रम के विशिष्ट व्यक्ति पंकज मेहता ने बॉलीवुड की थीम पर शपथ पाठ कराई। कार्यक्रम का संचालन अंजना ककरानिया व ऋषभ लोढ़ा ने किया। इस मौके पर लायंस जिलापाल (द्वितीय) सीमा गोयनका ने 6 नए लोगों को लायंस केयर की सदस्यता हेतु शपथ दिलाई। इस मौके पर कई पूर्व जिलापाल, कैबिनेट सदस्य के अलावा लायंस के विभिन्न क्लबों से आए अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी गण मौजूद थे। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी अंतिमा लोढ़ा ने बताया कि इससे पूर्व पंकज मेहता ने क्लब के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदस्यों में आपसी परस्पर, एकजुटता व समन्वय देखने को मिला है जो आने वाले समय में लायंस केयर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा।
लायंस केयर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
