गुवाहाटीः गुवाहाटी के वाहन चालक सावधान हो जाएं, क्योंकि ट्रैफिक कानून उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। अब गुवाहाटी के ट्रैफिक प्वाइंट पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू कर दिया गया है। कल से नगर के चौराहे पर ट्रैफिक सिगनल लाइन की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले फेज में नगर के खानापाड़ा से पलटन बाजार नेपाली मंदिर तक सड़क के 20 स्थानों पर इस सेवा की व्यवस्था की है। परंतु आज अधिकिधिक ट्रैफिक लाइटें विफल दिखीं। नगर के कई इलाकों के चौराहे पर सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई। इसका एक नजारा उलुबाड़ी चौराहे पर देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि गत कल गुवाहाटी स्मार्टसिटी लिमिटेड के अधीन पहले फेज का उलुबाड़ी स्थित कंट्रोल रूम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने किया था ।
नई ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था में आईं कई खामियां
