नई दिल्ली: त्योहारों और छुट्टियों का सीजन करीब आने से एयर इंडिया का अधिग्रहण करने वाले टाटा समूह ने कमर कस ली है। वह करीब छह बोइंग, 25 एयरबस ए -320 निओ समेत 200 छोटे आकार के विमान खरीदने की योजना पर काम रह है। टाटा समूह की यह आक्रामक योजना विमानन इतिहास के सबसे बड़े सौदों में से एक है। खबरों के मुताबिक छह बोइंग 777-200 विमानों और 25 एयरबस ए-320 नियो विमानों को अगले साल की पहली तिमाही में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल करने की योजना है। छुट्टियों के सीजन को देखते हुए फौरी इस्तेमाल के लिए एयर इंडिया की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से विमानन बाजार से भी विमान किराए पर लेने की योजना इसमें शामिल है। बोइंग 777 विमानों को अमरीका की डेल्टा एयरलाइन से लीज पर लिया जाएगा। कोरोना महामारी के बाद डेल्टा एयरलाइन ने ऐसे 18 विमानों को सेवा से बाहर कर दिया था। ये विमान अक्तूबर तक एयर इंडिया में शामिल हो जाएंगे। स्पाइसजेट अन्य एयरलाइन कंपनियों और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है। साथ ही एयरलाइन की योजना अपने बेड़े में सात और बोइंग विमान शामिल करने की है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि हमारी दिसंबर तक अपने बेड़े में सात और बोइंग शामिल करेंगे केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र की स्थापना पर जोर दिया। भारत में अगले सात से 10 वर्षों में कुल 40 करोड़ से अधिक हवाई यात्री होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू एयरलाइंस के लिए वृद्धि के जबर्दस्त अवसर हैं।