नई दिल्लीः फिक्सड डिपॉजिट एक ऐसा निवेश है, जहां रिटर्न की गारंटी रहती है। यही वजह कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर रिटर्न के साथ अन्य सुविधाएं भी दे रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक  अपने ग्राहकों को एफडी पर ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दे रहा है। इसके लिए ग्राहकों को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी। पीएनबी वन एप के जरिए बैंक के ग्राहक एक क्लिक और सिंगल ओटीपी एफडी पर ओपरड्रॉफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई ग्राहक पीएनबी वन के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है तो उन्हें ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पंजाब नेशनल बैंक ने प्री क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस क्रेडिट कार्ड पर बैंक की तरफ इंश्योरेंस कवरेज भी दिया जा रहा है। बैंक की तरफ से यह सुविधा सैलरी अकाउंट होल्डर्स को दिया जा रहा है। कोई भी ग्राहक पीएनबी वन, वेबसाइट या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ब्याज दरों में किए गए बदलाव के बाद अब बैंक सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ से कम के मैच्योरिटी पर एफडी करने के लिए 6.10 फीसदी का ब्याज देगा। वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को समान समयावधि के लिए एफडी करने पर 6.60 फीसदी का ब्याज देगा। जबकि आज के बदलाव के बाद बैंक 5 वर्षों के लिए टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 5.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक अब 7 दिनों से लेकर 1111 दिनों के मैच्योरिटी पर एफडी करने के लिए सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी का ब्याज देगा। जबकि बैंक अब सभी डोमेस्टिक डिपॉजिट पर 2 करोड़ से कम की एफडी करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके एप्लीकेबल कार्ड रेट्स पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज देगा।