गुवाहाटीः नगर के मुख्य व्यापारी केंद्र फैंसी बाजार में थोक सब्जी के दाम घटने के बाद खुदरा बाजार में सब्जी की कीमत आसमान छू रही है। सब्जियों के दाम में तो पिछले कुछ  दिनों में थोक भाव कम होने के बाद भी खुदरा बाजार में सब्जी का दाम जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं फ्लों के बढ़ते दाम ने हर घर के बजट को बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम तो फ्लों से भी महंगे हो गए हैं। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि गर्मी बढ़ने से दो नींबू 10 रुपए में बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जी भिंडी, परवल, कैप्सी, खीरा,झीका समेत कई और सब्जियां भी रुला रही हैं। उल्लेखनीय है कि इसी तरह फल बाजार में भी प्रत्येक फलों का दाम आसमान में चढ़ा हुआ। अब सब्जी और फल आम लोगों से दूर होता जा रहा है। माना जा रहा है कि नवरात्र में फल और सब्जी का दाम और बढ़ सकता है। सूत्रों के अनुसार खारुपेटिया, नलबाड़ी, शिलांग सहित आसपास के इलाके से आ रही सब्जी  के बावजूद खुदरा व्यापार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के कारण ये व्यापारी आम लोगों के जेब पर डाका जा रहे हैं।