गुवाहाटी : मंगलवार को नगर  में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिबंधी सुरक्षा संगठन असम (पीएसएसए) ने दिघालीपुखुरी के पास जीएनबी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि संगठन की ओर से अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया गया था,लेकिन सरकारी पक्ष की ओर से किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण बाध्य होकर संगठन के नेताओं सदस्यों ने आज सड़क जाम कर हल्ला बोल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार को हमारी मांगों पर ध्यान जेना होगा, अन्यथा निकट भविष्य में जंगी आंलोदलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम पर है।