गुवाहाटीः पौराणिक शहर तेजपुर में आज असम चाय जनगोष्ठी शिक्षा संस्कृति न्यास द्वारा संचालित शहीद मंगल कुर्कु छात्रावास का उदघाटन किया गया। छात्रावास का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुआ ने किया। यह कार्यक्रम वैदिक विधि से आयोजित किया गया जिसमें तेजपुर शहर की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया था। आज गुवाहाटी में शिशु शिक्षा समितिए असम के प्रचार विभाग से मुकुटेश्वर गोस्वामी ने इसकी जानकारी दी। बैठक के दौरान न्यास के सचिव डॉ अमल बाउरी ने कहा कि न्यास द्वारा संचालित शहीद मंगल कुर्कु छात्र निवासए चाय समुदाय के उत्थान में विशेष योगदान देगा। बैठक में राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुआ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था में अंग्रेजों द्वारा किए गए षडयंत्र के कारण हम आज भी गुलामी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हम आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं, लेकिन क्या हम वास्तव में स्वतंत्र हैं। एक राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावना न हो। विद्या भारती स्वदेशी शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भारतीय समाज में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना जगाने का कार्य कर रही है। यह न्यास विद्या भारती के मार्गदर्शन में चाय समुदाय की शिक्षा और संस्कृति के उत्थान के लिए गठित एक न्यास है। न्यास का लक्ष्य तेजपुर की तरह ही असम के हर जिले में छात्रावास स्थापित करना है। यदि आप सभी इस कार्य में सहयो प्रदान करते हैं तो ट्रस्ट अपने उद्देश्यों को तेजी से सफलता के साथ पूरा करेगा। बैठक के अंत में न्यास के सचिव डॉ.अमल बाउरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर तेजपुर के सांसद पल्लव लोचन दास, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डा. पवन तिवारी, राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ तेजपुर विभाग के कार्यवाह जयंत शर्मा, न्यास के अध्यक्ष रंजीत बोरा तथा सदस्य बीरेन कोइरी, प्रबुद्ध लेखक सुशील कुर्मी और अन्य लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की।
असम चाय जनगोष्ठी शिक्षा संस्कृृति न्यास के छात्रावास का उद्घाटन
