इंफाल : नेम्नुन्होई खोंगसाई ने मणिपुर में अनानास उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस पाइनएप्पल क्वीन 2022 का खिताब जीता है। नेमनुन्होई मणिपुर के कांगपोकपी जिले के सैकुल के लुंगटिन गांव के रहने वाले हैं। दो दिवसीय उत्सव का आयोजन चुराचांदपुर में इंफाल से 45 किमी दक्षिण पश्चिम में बुंगलों गांव में किया गया था। सौंदर्य प्रतियोगिता का पहला रनर-अप और दूसरा रनर-अप का खिताब क्रमशः नेंगजैकिम बाइट और इरेंगबाम पिंकी देवी को मिला।