गुवाहाटी : गुवाहाटी प्रेस क्लब के फोटो पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चिन्मय राय और सचिव रोबो कुमार बोरा की उपस्थिति में आज गुवाहाटी प्रेस क्लब में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने एसोसिएशन को एक कंप्यूटर प्रदान किया। क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में चेयर पर्सन लायन मंजू धूत के संयोजन में उनके सुपुत्र गौरव धूत और राजेश धूत द्वारा यह कंप्यूटर प्रदान किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव सहित सभी सदस्यों ने इस सराहनीय कार्य के लिए लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया। क्लब के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल, रतन खाखोलिया, प्रेम अग्रवाल, अजीत जैन, भूतपूर्व अध्यक्ष रुपा गग्गड और कोषाध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा।