गुवाहाटी : सेपिएंट इन्वेस्टमेंट हाऊस एवं पारीक महिला परिषद, गुवाहाटी के सयुंक्त तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेपिएंट इन्वेस्टमेंट हाऊस की ब्रांड एम्बेसडर रेहा अचंतानी के साथ संस्थान की ओर से बबीता सिंह, दीपशिखा रिंगानिया, स्नेहा कोचर भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पारीक महिला परिषद की अध्यक्ष विनिता पारीक ने करते हुए कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य की व्याख्या की। मुख्य वक्ता नेहा शर्मा ने उपस्थित महिलावर्ग को सरल भाषा में वित्तीय जागरूकता के महत्व को समझाते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ उपयोगी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा की अध्यक्षा प्रेमलता सिंघानिया के नेतृत्व में शाखा की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं। पारीक महिला परिषद की सचिव निशा पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही पारीक महिला परिषद द्वारा ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर और आयोजन किया जाएगा।
वित्तीय जागरूकता पर पारीक महिला परिषद की कार्यशाला आयोजित
