नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सुप्रीम कोर्ट में सेबी के खिलाफ एक अवमानना याचिका दाखिल की है। यह याचिका कोर्ट की ओर से दिए गए उस आदेश के बाद दाखिल की गई है जिसमें अपेक्स कोर्ट ने सेबी को स्टॉक अलॉटमेंट केस में देश की सबसे वेल्युबल कंपनी रिलायंस को कुछ जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा था। वहीं दूसरी ओर, पांच अगस्त को अपेक्स कोर्ट की ओर से दिए गए इस आदेश के बाद सेबी भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही है। रिलायंस की ओर से सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी एक चिट्ठी लिखकर अवमानना याचिका पर 22 अगस्त को चीफ जस्टिस की अदालत में तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई है।