गुवाहाटीः समाज सेवा के कार्यों को जारी रखते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी के तत्वावधान में शनिवार को आठगांव स्थित मारवाड़ी हास्पिटल्स के ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी की अध्यक्ष दीपिका अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज बैद और विनय खेतावत की देखरेख में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में लायंस उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग रहा। क्लब की ओर से यह शिविर आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर आयोजित किया गया। सचिव सचिन बेरसिया के अनुसार क्लब में डिस्टि्रक्ट गवर्नर 322 जी के वन डिस्टिक वन एक्टिविटी प्रोजेक्ट कैंप का आयोजन किया गया।
लायंस गुवाहाटी सिटी का रक्तदान शिविर आयोजित
