गुवाहाटीः सातगांव थाना अंतर्गत इलाके में आज रविवार को एक महिला के ऑनलाइन शापिंग के दौरान 1 लाख रुपए की ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार  हीरा तालुकदार नामक एक महिला ने उरबैनिक नामक एक वेबसाइट से अपने लिए एक जींस पैंट मंगवाया था। अपने दिए गए पते पर जींस पैंट की डिलीवरी होने के बाद महिला को जींस पैंट पसंद नहीं आया, जिसके पश्चात महिला ने उरबैनिक के वेबसाइट पर प्राप्त किए गए ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क किया। इस दौरान पैसे वापस दिलावाने की बात कह कर बड़ी ही चालाकी से महिला के एटीएम की जानकारी ली गई। इसी के बाद पैसे मिलने के बजाय महिला के एकाउंट से तुरंत 1 लाख 10 हजार रुपए काट लिए गए। महिला ने उक्त नंबर पर पुनः संपर्क किया परंतु नबंर बंद पाया गया। इस घटना को लेकर महिला ने पुलिस में एक मामला दर्ज किया  है तथा इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।