चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 81 दिन बाद पंजाब पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें हत्याकांड से जुड़ी साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता बनाया है। 15 से ज्यादा आरोपियों में पांच बड़े गैंगस्टरों को शामिल किया गया है। 40 गवाहों में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के दोस्तों के नाम शामिल करने के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर लिए हैं। अगले सप्ताह तक पुलिस तैयार चार्जशीट को मानसा कोर्ट में पेश करेगी। 29 मई को मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार इस मामले में पंजाब पुलिस अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों के अनुसार चार्जशीट में आईपीसी की कई धाराओं को शामिल किया गया है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण चार्जशीट को बनाने में पंजाब पुलिस ने कानून की अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों की भी सलाह ली है। इसके साथ ही हत्याकांड का हर पहलू, हर राज, हर घटनाक्रम सिलसिलेवार तरीके से दर्ज किया गया है।  पुलिस की चार्जशीट में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मानु, जगरूप रूपा, फरार शूटर दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ का नाम शामिल है।