गुवाहाटीः राज्य में  एक साथ कई समस्याओं के समाधान की मांग में आंदोलन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप ) ने राज्यभर  में अंग्रेजी माध्यम के खिलाफत में प्रदर्शन किया। इस मौके पर अजायुछाप के कामरुप महानगर जिला कमेटी की ओर से गुवाहाटी के दिघलीपुखरी के पास  प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस मौके पर अजायुछाप के सभी समर्थकों ने गणित और विज्ञान में अंग्रेजी भाषा के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए सरकार से इस रद्द करने की मांग की। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे अजायुछाप के महासचिव पलांश चांगमाई को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते असमिया भाषा के उपर अंग्रेजी थोपने का काम बंद नहीं करती है तो अगामी समय में हम और भी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मालूम हो कि राज्य सरकार असम के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय श्रेणी से लेकर गणित तथा विज्ञान दोनों भाषाओं में अंग्रेजी भाषा को लागू करना चाहती है। सरकार के इस असम व असमिया सिद्धांत  के खिलाफ अजायुछाप ने प्रदर्शन किया।  इसके साथ इसे अतिशीघ्र रद्द करने की मांग की।