गुवाहाटीः जालुकबाड़ी पुलिस व सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में जालुकबाड़ी थाना अंतर्गत गौहाटी विश्वविद्यालय के समक्ष आज बुधवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हाजो के रहने वाले विकास दास (22) व ऋतु कलिता के रूप में की गई है। पुलिस ने इन दोनों से करीब 30 किलोग्राम के गांजा के दो पैकेट, 18160 रुपए की नगदी समेत तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।