नगांवः लायंस क्लब ऑफ नगांव  ग्रेटर ने स्वतंत्रता दिवस पर अमोलापट्टी स्थित स्टेट होम एवं बाल गृह के बंदियों में कल सुबह कार्यपालक अधिकारी एनएमबी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में फल, मिठाइयां एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में लायनगण क्रमशः प्रदीप लोहिया, डॉ. एमडी गोस्वामी, नीरजा खाटूवाला, आकाश खदरिया, रमेश अग्रवाल, गोपाल पोद्दार, अशोक अग्रवाल, विनय छावछरीया, संदीप, सुरेश और कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसके बाद सभी सदस्यों ने लायंस सेवा केंद्र पर अजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। इसकी शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। प्रश्नोत्तरी, नृत्य, सेल्फी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने आजादी के अमृत  महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया।