गुवाहाटीः श्री जनाकी वल्लभ मंदिर दिसपुर में कृष्ण जन्माष्टमी हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में मंदिर प्रबंधन की ओर से अशोक भूत ने बताया कि मंदिर प्रांगण में आगामी 18 अगस्त यानी बृहस्पतिवार को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम, हर्ष, जोश और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए मंदिरं को सजाया-संवारा जा रहा है। मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मारुती मंडल एवं स्थानीय मंडली की ओर से 18 अगस्त की रात 9 से 12 बजे तक भजन-कीर्तन,श्रीकृृष्ण के जीवन पर आधारित झांकिया निकालने, आरती करने के साथ ही पुष्पांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
श्री जानकी वल्लभ मंदिर दिसपुर में श्रीकृृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 18 को
.jpg1660730284.jpg)