जयपुर : राजस्थान में सभी छोटे-बड़े स्कूली मैदान व स्टेडियम शुक्रवार सुबह एक साथ देशभक्ति तरानों से गूंज उठे। अवसर था आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत देशभक्ति के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का। अधिकारियों का कहना है कि राज्य भर में लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने एक साथ देशभक्ति तराने गाकर यह रिकॉर्ड बनाया। प्रांतीय राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि लंदन के प्रतिष्ठित संस्थान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने एक करोड़ छात्रों द्वारा गाए गए गीतों को सुना और राज्य सरकार को एक प्रमाणपत्र दिया। मैं इस प्रमाणपत्र की भावना इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समर्पित करता हूं। सुबह 10.15 बजे देशभक्ति तरानों की शुरुआत वंदेमातरम से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की,विजयी विश्व तिरंगा प्यारा व हम होंगे कामयाब एक दिन जैसे तराने गाए।