गुवाहाटी : नारंगी स्थित सेना की 51वीं उप क्षेत्र के मुख्यालय में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर फिक्की लेडीज क्लब की सदस्याओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मेजर जनरल विकास सैनी ने तिरंगा फहरा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। समारोह में देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए। जनरल ऑफिसर और साउथ प्वाइंट स्कूल के छात्रों द्वारा देश की महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर चित्रित भित्ति चित्र का अनावरण भी किया गया। उपस्थित लोगों ने रंग बिरंगे गुब्बारे एवं तिरंगा को लहराकर राष्ट्रप्रेम का परिचय दिया। इस अवसर पर फिक्की फ्लो के उत्तर-पूर्व क्षेत्र की सचिव रश्मि मनचंदा ने धन्यवाद दिया।