अगरतलाः त्रिपुरा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने बुधवार को दुनिया भर में पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से नव विकसित ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल लांच किया। त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने यहां अगरतला शहर में गीतांजलि टूरिज्म गेस्ट हाउस के परिसर में टीटीडीसीएल के प्रबंध निदेशक तारित कांति चकमा की उपस्थिति में इस वेब पोर्टल का उद्घाटन किया। वहीं केंद्र सरकार ने गोमती जिले के अंतर्गत उदयपुर में आध्यात्मिक पर्यटन स्थल केंद्र यानी माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर के पुनरुद्धार के लिए ‘प्रसाद’ योजना के तहत 37 करोड़ रुपए जारी किए, जिसके एक साल में पूरा होने की उम्मीद है, जबकि स्वीकृत 40 करोड़ रुपए में से 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ऐतिहासिक पुष्पबंता पैलेस यानी राजधानी शहर में पुराने गवर्नर हाउस के परिसर में डिजिटल संग्रहालय की स्थापना की गई है।
त्रिपुरा में ई-बुकिंग पोर्टल लांच,आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के लिए धनराशि जारी
