इटानगरः अरुणाचल प्रदेश में इटानगर के पास होलोंगी में नवनिर्मित डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन का कभी न खत्म होने वाला इंतजार जारी है। डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन अक्तूबर तक के लिए टाल दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मंत्री नाकप नालो ने बुधवार को यह जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन 15 अगस्त को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाना था। अरुणाचल प्रदेश के मंत्री नाकप नालो ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) से उड़ान अनुसूची प्राप्त नहीं होने के कारण डोनी पोलो हवाई अड्डे का निर्धारित उद्घाटन इस साल अक्तूबर महीने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, मंत्री ने कहा कि डोनी पोलो हवाई अड्डे पर सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।