देश के लिए अपनी जान की आहूति देनेवाले शहीद वीर जवान पर विवादित बयान देने के आरोप में दिसपुर पुलिस ने लेखिका शिखा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सनद रहे कि उसके इस फेसबुक पोस्ट में दी गई विवादित बयान पर राज्यभर में कड़ी प्रतिक्रिया देखी गई। सभी ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस की मानें तो कंकना गोस्वामी और उमी डेका बरुवा नामक अधिवक्ताओं ने शिखा शर्मा के खिलाफ दिसपुर थाने में सोमवार रात एक मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आधार पर शिखा शर्मा को दिसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पहले उससे पूछताछ के लिए दिसपुर थाना बुलाया गया। काफी देर पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यहां तक कि उसके खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने वशिष्ठ थाने में एक मामला दर्ज कराया है। छत्तीशगढ़ में नक्सली के हमले 24 सीआरपीएफ के कोब्रा जवान शहीद होने पर देश तथा राज्यवासी शोक में डूबा था, इसी बीच विवादित लेखिका ने शहीदों को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट अपलोड की थी। इस नक्सली हमले में असम के दो जांबाज जवान भी शहीद हो गए थे। शिखा शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि तनख्वाह लेकर नौकरी करने वाले लोग ड्यूटी में मरने से शहीद नहीं है, अगर ऐसा है तो विद्युत स्पर्शघात से विद्युत कर्मचारी भी शहीद है। लोगों को आवेगिक न करे मीडिया। इस पोस्ट के बाद लोगों में भारी घुस्सा देखा गया था। कईयों ने शिखा शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। आखिरकार मंगलवार को दिसपुर पुलिस ने शिखा शर्मा को गुवाहाटी के छहमाइल स्थित अदिति एन्क्लेव के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। शिखा शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 294(ए)/124(ए)/ 500/506  और आईटीएक्ट 45 धारा के तहत 1281/2021 नंबर का एक मामला दर्ज कराया गया है।