गुवाहाटी : जनता की जान माल की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात पुलिसकर्मियों की लंबी आयु एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल की सदस्यों ने उनकी कलाई पर आज रक्षा सूत्र बांधा। क्लब की अध्यक्ष रितु पोद्दार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के मौके पर एटी रोड स्थित पुलिस छावनी, लताशील थाना एवं यातायात विभाग सहित भरलुमुख स्थित वृद्धाश्रम में क्लब की सदस्याओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया। इस मौके पर पुलिस रिजर्व की एसीपी अरुणिमा भुइयां, लताशील थाना प्रभारी नितुल दास ने क्लब की इस पहल की तहेदिल से सराहना की। इस मौके पर सभी 100 से अधिक पुलिस भाइयों को क्लब की ओर से मिठाई एवं उपहार भी भेंट स्वरूप दिया गया। इस दौरान क्लब की सचिव राधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका सरोज रुंगटा, सह संयोजिका तुलसी सांगानेरिया व विद्या शाह, राजेश अग्रवाल, पंकज पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
लायंस अनमोल ने बांधा रक्षा सूत्र
