गुवाहाटी : महानगर की अन्यतम सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब गुवाहाटी मेट्रो ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नारंगी स्थित आर्मी कैंप में रघुनाथ बटालियन परिसर में आज बड़े धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन कार्यक्रम की संयोजिका मनीषा जैन थी। भाई-बहन के प्रेमोत्सव पर क्लब की महिला सदस्यों ने रघुनाथ बटालियन परिसर के 500 जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान जवानों ने देशभक्ति गीतों से समा बांधा। क्लब के सदस्यों ने भी नृत्य करके उनका साथ दिया। इसी दौरान क्लब के सदस्यों ने युद्ध स्मारक का भी दर्शन किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 322जी के गवर्नर बीएस राठौड़ अपनी धर्मपत्नी लेखा राठौड़ के साथ आज के पूरे कार्यक्रम में मौजूद थे। समारोह में क्लब की अध्यक्ष प्रभा कोठारी, सचिव मनोज जैन के साथ काफी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बटालियन के कर्नल अजय कुशवाह तथा बटालियन के जवानों का सराहनीय सहयोग रहा। इसस आशय की जानकारी क्लब के सदस्य सुशील अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।