गुवाहाटीः इंडियन अचीवर्स फोरम के तत्वावधान में गत दिनों दिल्ली में आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर फोरम ने देशभर के उन लोगों को सम्मानित किया, जिनका विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान रहा है। इसी कड़ी में गुवाहाटी के अमृत अस्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लिविंग लाइफ की चीफ ट्रेनर तथा साइकोलॉजिस्ट डॉ.श्वेता चौधरी को फोरम की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के मद्देनजर कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के हाथों आत्मानिभर भारत अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से पुरस्कृृत किया गया।
डॉ. श्वेता चौधरी आत्मनिर्भर भारत पुरस्कार से सम्मानित
