गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएसएफ और एनडीआरएफ के जवानों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में क्लब के जिलापाल वीएस राठौड़ एवं लेखा राठौड़ सहित क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका एवं कार्यक्रम संयोजिका बुलबुल जैन सहित क्लब के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आज के कार्यक्रम में बीएसएफ के डीआईजी आरसी सिंह, कमांडर डॉ. विनय, आशुतोष एवं डिप्टी कमांडर मल्लिक सहित बीएसएफ एवं एनडीआरएफ के जवानों ने बहुत ही उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने जवानों के बीच 250 तिरंगा झंडा वितरित किया एवं क्लब की तरफ से विनोद शर्मा ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाए एवं बीएसएफ के बैंड ने राष्ट्रभक्ति गीत गाकर माहौल को देशभक्ति पूर्ण बनाया एवं क्लब के सदस्यों और जवानों ने बहुत आनंदपूर्वक तिरंगे के साथ नाच गाकर आज के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।