शिलांग : रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर श्री मारवाड़ी  सम्मेलन महिला समिति की महिलाओं ने बीएसएफ में सीमा सुरक्षा बटालियन में कार्यरत अधिकारियों और जवानों तथा भारत-बांग्लादेश सीमा पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बीएसएफ व सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाई पर राखी बांध कर यह अहसास करवाया कि वो घर से दूर नहीं हैं। देश की सीमाओं की रखवाली कर रहे जांबाज जवानों की कलाई इस भाई बहन के पावन पर्व पर  सूनी न रह जाए इस उदेश्य को लेकर मारवाड़ी सम्मेलन महिला समिति हर साल फौजी जवानों के साथ बहन बनकर राखी बांधती है।  आज मौपाट बीएसएफ के जवानों ने बताया कि आज हमें बहुत खुशी हुई कि सभी बहनों के अंदर हमें अपनी बहन का चहरा नजर आया। महिला समिति की 30 महिलाओं ने राखी बांधकर जवानो के हौसले को बुलंद कर दिया है। इस अवसर पर श्री मारवाड़ी सम्मेलन महिला समिति की अध्यक्ष मनीषा झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष सीमा चाचान, सचिव मंजुषा झुनझुनवाला के साथ  सरीता अग्रवाल, रितु पंसारी, स्नेहा महरीवाला, निशा दलाल, सरिता बांवरी, गुड्डी शर्मा, सरिचा हरलालका, पूजा भुत, पूजा अग्रवाल, पिंंकीं गोयल, संजु गोयनका, मीनु शर्मा, हेमा दाधीच व अन्य सदस्याएं शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर इस वर्ष देश अपनी आजादी का 75 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। प्रधान मंत्री ने एक नारा दिया है हर घर तिरंगा। इस नारे को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं ने कहा कि केवल हर घर तिरंगा काफी नहीं है, बल्कि हर दिल में तिरंगा होना चाहिए। आज हम अपने फौजी भाइयो के कलाइयों पर राखी का धागा बांध कर उनसे तिरंगे की शान बरकरार रखने का वचन लेंगे। आज भारत बांग्लादेश से लगने वाले बीएसएफ सीमा चौकी पर और शिलांग इस्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 67 बाटलियन के कैंप में  विश्व हिंदू परिषद के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं और स्कूल के बच्चियों ने जवानों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। वहीं मेघालय भाजपा महिला मोर्चा ने 67 बटालियन सीआरपीएफ कैंप में जवानो को राखी बांधी।