नेडा के संयोजक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डा.हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि 40 सीटों पर हुए अंतिम चरण चुनाव में भाजपा को 22 सीटें मिलेगी। आमीनगांव मतदान केंद्र पर मतदान करते हुए डा.शर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपानीत गठबंधन की सरकार ने जिस प्रकार से विकास और असम की भाषा संस्कृृति की रक्षा की दिशा में कदम उठाया है उसके आधार पर हमें लगता है कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान की और तीसरे चरण के 40 सीटों में से 22 सीटों पर भाजपा का परचम जरूरी लहराएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा गठबंधन को 87 सीट मिलने की संभावना है। हमें सरकार बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का सुर बदलते देखा गया और उन्होंने मंत्री हिमंत के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन को 80 और 90 सीटों के बीच जीत होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद सत्तारूढ भाजपा के साथ कांग्रेस तथा अन्य दलों अपनी-अपनी गणित बैठना शुरू कर दिया है। सभी पार्टियों में किसको कहा लाभ और कहां नुकसान हुआ उसका आकलन शुरू हो गया है।