शिवसागर : शिवसागर सदर थाना परिसर में बुधवार को एक अभिनव कार्य का शुभारंभ हुआ। देश भर में हर्षोल्लास से मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से आम जनता के बीच देश की आजादी के इस ऐतिहासिक अवसर का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से शिवसागर सदर थाना परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक शुभ्रज्योति बोरा ने सदर थाना परिसर में लगाए गए इस सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर औपचारिक रूप से उद्घाटन करने के साथ ही पहली सेल्फी लेकर इस सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। जिला पुलिस अधीक्षक शुभ्रज्योति बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान और तकनीक के आधुनिक युग में पुलिस विभाग भी कदम से कदम मिलाने का प्रयास कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के जरिए आम जनता के बीच देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर के साथ हमारी युवा पीढ़ी को भी भागीदार बनाने के लिए प्रेरित करने के एक प्रयास के रूप में इस सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई है। लोग पुलिस थाने में आने से डरते हैं। शिवसागर सदर थाना प्रभारी ने आम जनता के मन से वह डर दूर करने के लिए रचनात्मक कार्य के जरिए अच्छा प्रयास किया है। इस पहल से आम जनता और पुलिस के बीच एक समन्वय स्थापित होगा।