राज्य विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही राज्यभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में मंगलवार को 87 नए संक्रमित सामने आए हैं। जोरहाट के बाद नलबाड़ी, तिनसुकिया व शिवसागर जिले में भी प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। धारा 144 लगाए गए जिलों के सार्वजनिक स्थल तथा सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा ऑफिस-कचहरी के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। आम लोगों के साथ ही चुनाव प्रचार सभाओं में भाग लेनेवाले नेताओं व समर्थकों के कोविड संक्रमण के तथ्य भी सामने आए हैं। महागठबंधन के घटक सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव देवेन भट्टाचार्य के साथ ही अन्य एक वरिष्ठ नेता इस्फाकुर रहमान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय महासचिव सीताराम येचुरी के साथ हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।मंगलवार को जोरहाट के एक कॉलेज की 17 छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा नगांव जिले में 12, कछार में 17, कलियाबर में तीन, डिब्रूगढ़ में 20, शिवसागर में 13,लमडिंग में दो तथा लखीमपुर में तीन लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। कोरोना संक्रमण के चलते लखीमपुर में मैपलिफ नामक एक होटल को प्रशासन ने सील कर दिया।
असम में बेकाबू होता जा रहा कोरोना संक्रमण
