गुवाहाटी : आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल में  स्थायी कार्यक्रम स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप की जांच भी की गई। जांच के पश्चात हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल, डॉक्टर देवाशीष बैध, डॉक्टर पंकज पटवारी ने रोगियों को मधुमेह के विषय में उचित सलाह देकर दवाई लेने का निर्देश दिया। मारवाड़ी हॉस्पिटल के अधीक्षक रोहित उपाध्याय ने बताया कि मारवाड़ी हॉस्पिटल प्रत्येक महीने मे कई बार दूरदराज गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता है। हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्व का बोध करते हुए समय-समय पर भारत के अन्य प्रांतों से विभिन्न तरह की बीमारियों के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी हॉस्पिटल में आमंत्रित करता है। ताकि रोगियों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए जल्दी से गुवाहाटी के बाहर न जाना पड़े।