गुवाहाटी : आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा को ध्यान में रखते हुए असम सरकार के जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को घरे घरे तिरंगा विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत आज सुबह 11 बजे से जालुकबाड़ी, आजरा, रामपुर और मिर्जा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। विभागीय अधिकारी के अनुसार बुधवार को सोनापुर, क्षेत्री, मलयबाड़ी और तेतेलिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ एकत्रित होकर लोगों में राष्ट्र ध्वज का सम्मान तथा राष्ट्र प्रेम की भावना को जगाने का काम किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि यह कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त तक गुवाहाटी तथा गुवाहाटी के आसपास के इलाकों में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अधिकारी का कहना है कि मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। उल्लेखनीय है कि इस दौरान आम लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू कर नागरिकों के बीच राष्ट्रवाद की नई भावना पैदा की है।
जनसंपर्क विभाग की ओर से घर-घर तिरंगा पर नुक्कड़ नाटक मंचित
