गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा, लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर और जेसीआई गुवाहाटी ने संयुक्त रूप से फटाशील स्थित आमबारी शिशु विद्यालय में मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया। जिसमें 171 रोगियों के रक्त के नमूने लेकर कैंसर की संभावनाओं का पता लगाने के लिए जांच की गई। जिसका उद्घाटन लायंस क्लब जिला 322जी के जिलापाल बी एस राठौड़ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कैंसर जांच के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। जिसमें दांत, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि की जांच कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। शिविर में मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया, मंत्री इंदु पारीक, कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, शाखा कार्यक्रम संयोजिका योगिता अग्रवाल, लायंस क्लब गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष बेला नवका, सहसंयोजक प्रहलाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल, जेसीआई गुवाहाटी की अध्यक्ष सोनिया सारडा, संयोजिका शशि गोयल उपस्थित थी। गौरतलब है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की मोबाइल स्कैनिंग वाहन गांव-गांव, शहर-शहर में घूम-घूम कर किसी भी व्यक्ति को कैंसर होने की संभावनाओं की जांच करती है, जिसमें 15 तरीके की जांच कर सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि का पता लगाया जाता है। जिसके लिए कई तरह से खून की जांच की जाती है। इस शिविर में वार्ड नंबर 20 के पार्षद गोपाल मंडल, शिक्षा विभाग के मंडल संसाधन केंद्र समन्वयक रामेश्वर शर्मा, शिशु विद्यालय की प्रिंसिपल साफिया बेगम ने शिविर लगाने में सक्रिय सहयोग दिया। इसके अलावा दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रेरणा अग्रवाल, धीरेनपारा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सोहेल आलम, डॉक्टर सादेक लश्कर, डॉक्टर गायत्री बरुआ ने जांच कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर की व्यवस्था संभालने में प्रेम अग्रवाल, मीना पोद्दार, रिंकी रारा ने सहयोग दिया। कैंसर उन्मूलन कार्य के प्रांतीय संयोजक सौरव बाजोरिया, पूर्व प्रांतीय संयुक्त मंत्री संपत मिश्र के अलावा समाजसेवी सुरेंद्र गोयल और भागचंद जैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
शिशु विद्यालय में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित
