न्यूयॉर्कःअमरीका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार है जहां उनका ध्यान व्यावसायिक हितों के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में सोचने पर होगा। सेरेना ने ‘वॉग पत्रिका’ में अपने लेख में बताया, ‘ मैं इस महीने 41 साल की हो जाउंगी और मुझे दूसरी चीजों को समय देना होगा। ’ टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में शामिल सेरेना ने कहा कि वह संन्यास शब्द को पसंद नहीं करती हैं और अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर ‘ टेनिस के इतर दूसरी चीजों में बेहतर होने पर ध्यान देने के बारे में सोच रही हैं, यह चीजें उनके लिए काफी अहम हैं। सेरेना अमरीकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं।